नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (मुसरत डॉटकॉम) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई दर्दनाक, भयावह, अमानवीय एवं आतंकवादी घटना की कड़ी निंदा करते हुए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं सुप्रीम कोर्ट के जाने-माने वकील सरफराज अहमद सिद्दीकी ने कहा कि हम इस आतंकवादी घटना की कड़ी निंदा करते हैं तथा सरकार से मांग करते हैं कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।
आज यहां जारी शोक वक्तव्य में उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा आतंकवादी को आतंकवादी ही मानती है तथा उसे किसी भी प्रकार की रियायत देने के पक्ष में नहीं है। आतंकवादियों को इतनी कड़ी सजा मिलनी चाहिए कि कोई और ऐसा कायराना कृत्य करने की हिम्मत न कर सके। उन्होंने कहा कि इस दर्दनाक घटना से पूरा देश सदमे में है और हमारी पार्टी इस दुख की घड़ी में पीड़ितों के साथ खड़ी है तथा जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित करती है तथा उनके शोक संतप्त परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करती है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि बिना किसी नफरत को भड़काए आतंकवादियों पर कठोर हमला किया जाए और उन्हें विनाशकारी अंत तक पहुंचाया जाए।
उन्होंने कहा कि सरकार से यह सवाल भी पूछा जाना चाहिए कि आतंकियों ने इतनी बड़ी घटना को कैसे अंजाम दिया। गुप्त एजेंसियाँ क्या कर रही थीं? सरकार ने इतनी भयावह घटना पर भी ध्यान क्यों नहीं दिया? जब तक ऐसे प्रश्नों के उत्तर नहीं मिल जाते, तब तक ऐसी भयावह प्रथाओं को रोकना कठिन होगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में कोई कसर न छोड़ें और किसी भी हालत में देश का माहौल खराब न होने दें।