Jadid Khabar
Jadid Khabar

कुख्यात बदमाश जीतेन्द्र उर्फ जीतू चढा पुलिस के हत्थे*

  • 10 Mar 2019
  • अशफाक कायमखानी
  • Society
Thumb

*
 *अजमेर जेल में बंद गैंगस्टर संजय मीणा की हत्या की थी प्लानिंग*
जयपुर । भरतपुर जिले की थाना मथुरागेट पुलिस ने आतंक का पर्याय बने कुख्यात बदमाश जीतेन्द्र उर्फ जीतू जाट निवासी पैंघोर थाना कुम्हेर हाल श्यामनगर थाना मथुरागेट को गिरफतार कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।आरोपी जीतू अजमेर जेल में बंद गैंगस्टर संजय मीणा की हत्या करने की प्लानिंग कर रहा था।
     पुलिस अधीक्षक भरतपुर श्री हैदरअली जैदी के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भरतपुर डा. श्री मूलसिंह राणा व वृताधिकारी वृत शहर भरतपुर श्री हवासिंह के निर्देशन में थानाधिकारी मथुरा गेट श्री खलील अहमद के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। उक्त टीम ने सीआईयू टीम की सहायता से उक्त बदमाश को घेरकर कन्नी गुर्जर चौराहा भरतपुर से गिरफतार किया गया है। 
     श्री जैदी ने बताया कि सेवर जेल में बन्द अपराधियों के साथ योजना बनाकर नगर निगम के पार्षद श्री गोविन्दसिंह जाट निवासी जघीना थाना उधोगनगर हाल निवासी संजयनगर थाना मथुरागेट के घर पर जाकर अपने साथी बिज्जो उर्फ विजयपाल जाट निवासी अबार के साथ मिलकर जान लेवा हमला व फायरिंग की घटना 16 दिसम्बर,18 को की थी जिस पर श्री गोविन्दसिंह द्वारा थाना मथुरागेट पर मुकदमा पंजीबद्व कराया था। उक्त मुकदमें में आरोपी जीतू उर्फ जीतेन्द्र लम्बे समय से फरार चल रहा था। 
*अजमेर जेल में बंद संजय मीणा की हत्या की साजिश रच रहा था*
    आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि जीतू उर्फ जीतेन्द्र का चाचा धर्मेन्द्र जो जिला अजमेर पुलिस में कानि. के पद पर तैनात था जो विवादित जमीनों पर कब्जा करने तथा सौदेबाजी करने के कार्यों में लिप्त था। जमीनी कब्जों के विवादों को लेकर धर्मेन्द्र की विक्रम शर्मा से दुश्मनी हो गई थी। विक्रम शर्मा के गुरगे संजय मीणा, रिन्कू मीणा, शेरू मीणा, रामकेश मीणा आदि ने जीतू उर्फ जीतेन्द्र के भाई वरूण चौधरी पर 2014 में फ़ायरिंग की थी और जीतू उर्फ जीतेन्द्र के चाचा धर्मेन्द्र की 2018 में गोली मार कर हत्या कर दी थी। इसका बदला लेने के लिए इन्होंने विक्रम शर्मा के गुरगे राकेश मीणा की हत्या कर दी थी। इसी गैंगवार के चलते संजय मीणा उच्च सुरक्षा अजमेर जेल में बंद है। 
     श्री जैदी ने बताया कि आरोपी जीतू उर्फ जीतेन्द्र अजमेर जेल में बंद संजय मीणा की हत्या करने की प्लानिंग कर रहा था।
*आरोपी द्वारा पूर्व में की गयी संगीन वारदातें*
         आरोपी जीतू उर्फ जीतेन्द्र वर्ष 2016 में नागौर जिले के थाना पीलवा के सरपंच की हत्याकाण्ड में शामिल रहा है तथा थाना किशनगन्ज जिला अजमेर में गैंग वार की घटना में शामिल रहा है उक्त आरोपी के खिलाफ राज्य के विभिन्न थानों में हत्या,लूट व राजकार्य में बाधा सहित 15 प्रकरण पंजीबद्व हुए हैं एवं गैंगवार के चलते अजमेर जिले के थाना अलवरगेट में उक्त आरोपी से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए थे।

Latest News
Ads