नयी दिल्ली, 27 अगस्त (मसर्रत डॉट काम ) दिल्ली प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने ऑटो चालकों की समस्याओं को गंभीर बताते हुए कहा कि उनकी पार्टी को ऑटो रिक्शा चालकों की समस्याओं का समाधान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी . उन्होंने यह आश्वासन ऑटो-रिक्शा चालकों के एक प्रतिनिधिमंडल को दिया जो अपनी समस्याओं को लेकर उनसे मिलने आये थे.
वीरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि ऑटो चालकों की अनगिनत समस्याएं हैं. दिल्ली पुलिस द्वारा उन्हें बेवजह परेशान किया जाता है, ट्रैफिक पुलिस द्वारा बेवजह चालान काटा जाता है। उन्होंने कहा कि कई ऑटो रिक्शा चालक जीवन भर किराये पर ऑटो चलाते हैं क्योंकि कोई भी बैंक उन्हें ऋण नहीं देता है जिसके कारण वे ऑटो खरीदने में असमर्थ होते हैं। उन्होंने कहा कि 250000 का ऑटो 7/8लाख में पड़ जाता है. निजी ऋण लेने के कारण ब्याज दरें बहुत अधिक होती हैं। इसलिए, ऑटो चालक व्यक्तिगत रूप से ऑटो नहीं खरीद सकते हैं और जीवन भर किराए पर ही ऑटो चलाते हैं।
श्री वीरेंद्र सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वह उनकी समस्याओं को हल करने का भरपूर प्रयास करेंगे और जब तक ऑटो-रिक्शा चालकों की समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता, तब तक वह चीन से नहीं बैठेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली में एनसीपी की सरकार आई तो हम ऑटो रिक्शा के लिए ऑटो स्टेड बनाएंगे, जो ऑटो चालकों की सबसे अहम मांग है. स्टैंड की कमी के कारण ऑटो रिक्शा के चालान काटे जाते हैं।
गौरतलब है कि करीब एक लाख ऑटो रिक्शा चालक एनसीपी से जुड़े हुए हैं और एनसी के प्रयासों से ही सीएनजी के दाम कम हुए थे. केजरीवाल सरकार लाने में ऑटो रिक्शा चालकों की बहुत बड़ी भूमिका रही है.