Jadid Khabar
Jadid Khabar

महिलाओं की शिक्षा और उनकी भागीदारी के बिना नेक क्रांति संभव नहीं, अगले साल लड़कियों के लिए डिग्री कॉलेज की स्थापना: मौलाना अमीरुल्लाह खान कासमी

Thumb

नई दिल्ली - 19 फरवरी-  दिनांक 17 फरवरी 2024 को

 तेलंगाना की जानी मानी समाजसेवी और अमानत ट्रस्ट (बैंक), सिराज उल बनात और सिराज उलूम महबूब नगर के प्रमुख मौलाना अमीरुल्ला खान कासमी ने समकालीन शिक्षा पर जोर देते हुए कहा। धर्म के साथ मुसलमान  देश की वर्तमान परिस्थितियों की पृष्ठभूमि में मुसलमानों को आधुनिक धार्मिक माहौल में विशेषकर लड़कियों की शिक्षा के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षण संस्थान स्थापित करने की आवश्यकता है.
मौलाना कासमी ने एमएस क्रिएटिव स्कूल, एआरके जूनियर कॉलेज के वार्षिक कार्यक्रम में मुख्य भाषण देते हुए यह अपील की है।
उन्होंने महिलाओं की शिक्षा एवं प्रशिक्षण तथा उनकी भागीदारी पर बल देते हुए कहा कि महिलाओं की शिक्षा एवं उनकी भागीदारी के बिना कल्पना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को शिक्षा से दूर रखने का मतलब है कि आधी मुस्लिम आबादी शिक्षा और विकास से दूर है।इसीलिए हमें एक धर्मनिष्ठ समाज के निर्माण में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों की दुर्गति का एक कारण यह भी है कि महत्वपूर्ण क्षेत्रों में हमारी बेटियों का प्रतिनिधित्व बहुत कम है।इस कारण मुस्लिम समाज पिछड़ेपन का शिकार है। इसलिए आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा की भी सख्त जरूरत है।


मौलाना अमीरुल्लाह कासमी ने कहा कि हमारे एमएस स्कूल, एआरके जूनियर कॉलेज, सिराज उल बनात और सिराज उलूम में धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा भी दी जाती है। लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग व्यवस्था है।उन्होंने घोषणा की कि, अल्लाह ने चाहा तो अगले साल लड़कियों के लिए एक डिग्री कॉलेज की स्थापना की जायेगी। जेईई, नेट की तैयारी, आईआईटी और वोकेशनल ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
एआरके एकेडमी के चेयरमैन मौलाना सनाउल्लाह खान ने कहा कि एआरके एकेडमी द्वारा संचालित संस्थान में ऐसी व्यवस्था बनाई गई है कि मदरसों से स्नातक करने वाले छात्रों को भी लाभ मिल सके और छात्रों के लिए एक फाउंडेशन कोर्स शुरू किया गया है। जिसे पूरा करने के बाद वे आधुनिक शिक्षण संस्थानों में प्रवेश पा सकेंगे। उन्हें 10वीं और 12वीं कराई जाएगी ताकि वे डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, आईआईटी कोर्स और अन्य प्रोफेशनल कोर्स कर सकें।
एमएस एकेडमी के निदेशक मोअज्जम हुसैन ने कहा कि बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन सराहनीय है और इससे अन्य संस्थानों के बच्चों को भी लाभ मिलेगा।


भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और जमात उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना सुहेब कासमी ने बच्चों से पैगंबर की जीवनी से सीख लेने का आग्रह करते हुए कहा कि पैगंबर ने हमेशा सही रास्ता दिखाया है और हमें इसका अनुसरण करके अपनी ज़िंदगी  को बेहतर बनाना चाहिए। अंसार फाउंडेशन के अध्यक्ष इंजीनियर शोएब अंसारी ने बच्चों के प्रदर्शन पर खुशी जताई और कहा कि यहां पढ़ने वाले बच्चे जीवन के हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ेंगे।इस अवसर पर दिल्ली यूएनआई उर्दू डिपार्टमेंट के डिप्टी हैड एवं वरिष्ठ पत्रकार जनाब आबिद अनवर ने शिरकत किये। आबिद अनवर को शॉल एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया।आबिद अनवर ने कहा कि मुझे बेहद खुशी हो रही है कि ऐसे ऐसे इदारे भारत के हर शुबे में हो ताकि बच्चों को दीनी व दुनायबी तालीम सबको मिल सके।
एमएस क्रिएटिव स्कूल के बच्चों ने दिलचस्प, रंगारंग और बहु-विषयक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। गौरतलब है कि ये संस्थान तेलंगाना के महबूबनगर जिले में दशकों से शैक्षणिक सेवाएं प्रदान कर रही हैं।

Latest News
Ads